हत्यारों को फांसी देने एवं चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की
रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। तहसील अंतर्गत बंगाल में गत दिनों डॉक्टर मोमिता देवनाथ के साथ सामूहिक जघन्यतम दुष्कर्म की घटना से मृत्यु से मर्माहत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व दुद्धी तहसील परिक्षेत्र के अस्पताल संचालको व सभी स्टॉफ , आयुर्वेद , होम्योपैथी, चिकित्सक सहित विभिन्न मेडिकल संचालक , कर्मचारी संग प्रसाद कुंवर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर लवकुश प्रजापति के नेतृत्व में चिकित्सकों का सड़क पर मार्च / प्रदर्शन के बीच ” जस्टिस फार विक्टिम ” मृतक डॉक्टर मोमिता देवनाथ के साथ

दुष्कर्म के दोषी हत्यारों को फांसी दो , पीड़िता के परिवार को इंसाफ दो इंसाफ दो के जमकर नारों से गूंज उठा। दुद्धी नगर ,प्रदर्शन के उपरांत जुलूस तहसील परिसर पहुंचा , और कैंडल जलाकर मृतिका को श्रद्धांजलि दी गई इस दौरान चिकित्सक लवकुश प्रजापति ने कहा कि जिस प्रकार का जघन्यतम अपराध बंगाल में डॉक्टर मोमिता देवनाथ के साथ हुआ है। उससे मानव जगत शर्मसार हुआ है। चिकित्सकों के प्रति सुरक्षा को लेकर चिन्तित है, जनमानस। बंगाल की

जघन्यतम घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल सवाल खड़ा किया। दोषियों को शीघ्र त्वरित जांच उपरांत कठोर कानूनी कार्रवाई करने एवं पीड़िता के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया। क्रय विक्रय समिति के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय ने उद्बोधन में कहा कि यह घटना मन को झकझोर देने वाला है , बंगाल में कानून का राज पूर्ण रूप से खत्म हो चुका है । खुलेआम सामूहिक दुष्कर्म के जघन्यतम घटना हो रही है और आंदोलन कर रहे मेडिकल कालेज के चिकित्सकों पर गिरोह बनाकर हजारों लोग हमला कर रहें ।इस घटना से देश प्रदेश ही नहीं पूरा विश्व आक्रोश में है । दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग किया, तत्पश्चात सामूहिक रूप से मृतक डॉक्टर मोमिता देवनाथ के प्रतिमा पास सैकड़ो लोगों ने मोमबत्ती जलाकर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया । इस मौके पर डाo अयोध्या प्रसाद, डॉ पीके विश्वास , डॉ. हर्षवर्धन प्रजापति, जयवर्धन प्रजापति , डॉo सुशील , डॉo एमपी पटेल , डाo के के चौरसिया , डाo संजय कुमार, डॉo विनय कुमार , डॉo नितीश कुमार शुक्ला , डॉक्टर, गौरव , डॉ राजबहादुर, डाo ए के मौर्या , डा.दिलीप कुमार, प्रतिनिधि चित्रांगन दुबे, देवनाथ भाई, शिवसरन भाई सहित पैरामेडिकल स्टाफ हेमन्त कुमार अग्रहरी, मनोज कुमार आदि कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे । सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal