ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। विंढमगंज क्षेत्र में उमस भरी गर्मी से जहां लोग बेहाल हैं वहीं बाधित विद्युत आपूर्ति से परेशान हैं आए दिन थोड़ी सी बारिश हुई तो 33 केवी बंद कभी इंसुलेटर टुटना तार टुटना आम बात हो गई है भीषण गर्मी में बिलबिला उठते हैं। विंढमगंज क्षेत्र वाशी केवाल विद्युत वितरण उपकेंद्र से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की जाती है।अगर विधुत आता भी है तो लो वोल्टेज को लेकर लोग परेशान हैं। पंखें धीमी गति से चलती हैं। पूरी रात लोगों की रतजगा में
बीत रही है अभी बरसात के मौसम में शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जो 33 केवी फेल नहीं होता। संविदा लाइन मैन से इस संबंध में वार्ता होती है तो बताते हैं सबसे ज्यादा परेशानी इसी क्षेत्र में है।बार बार इंसुलेटर टुट जाता है जिसे बनाने में समय लगता है उपर के अधिकारी अगर ध्यान दें तो समस्या का समाधान हो सकता है।वहीं स्थानीय निवासी उज्जवल केशरी उर्फ अंतु केशरी,ओपी यादव ने बताया कि हमारा क्षेत्र अत्यन्त पिछड़ा क्षेत्र है जिससे इस क्षेत्र के विधुत अधिकारी मनमानी करते हैं अगर कोई जानकारी भी लेना चाहे तो सही से बात नहीं करते इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं की कोई
फ़िक्र नहीं है । बार बार इंसुलेटर टुटना यानी कि घटिया मटेरियल से निर्मित इंसुलेटर इस क्षेत्र में लगाना कहीं कहीं पोल खंबे जर्जर है जो आज तक बदले नहीं गए जब अनहोनी होती है तब जागता है विधुत विभाग अगर यही स्थिति रहा तो शीघ्र ही हमलोग विधुत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन केरने को बाध्य होंगे । जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।