ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र में रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी प्रधानमंत्री सड़क योजना पर मूडिसेमर ग्राम पंचायत में सततवाहिनी नदी पर बनी पुलिया के एक छोर पर बरसात के पानी के बहाव से खंडहर हो जाने के कारण आवागमन प्रभावित होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सैकड़ो की तादाद में एकत्रित होकर पुल बचाओ और रोड बनाओ के

नारों के साथ प्रदर्शन किया। इस मौके पर अगुवाई कर रहे उपेंद्र कुमार व सरयू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत इस मार्ग पर सतत वाहिनी नदी पर बनी पुलिया के उत्तरी भाग में बने रिटर्निंग वॉल पानी के बहाव के कारण टूटकर गिर गया है तथा आवागमन में काफी परेशानी

का सामना करना पड़ रहा है हालत यह है कि रात्रि में किसी बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। जबकि बीते एक पखवाड़ा पूर्व ही पुलिया कि यह दुर्दशा हुई है जिसकी शिकायत हम लोगों के द्वारा संबंधित अधिकारियों से की गई थी परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने से अजीज आकर आज मूडिसेमर ग्राम पंचायत के सैकड़ो की तादाद में

ग्रामीण एकत्रित होकर पुलिया बचाओ के साथ आवागमन बहाल रखने के लिए मांग कर रहे हैं। इस मौके पर रमेश चंद्र एडवोकेट ,विनोद कुमार पासवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य लखन लाल पासवान, पूर्व प्रधान सुधीर पासवान, जय मौर्य, संतोष कुमार, कांत कुमार ,राजेश कुमार ,अमित कुमार दिलीप कुमार, बनवारी यादव ,नितेश कुमार देवानंद यादव ,राकेश कुमार, देव कुमार ,राजू प्रसाद ,सीताराम प्रसाद, सखी चंद प्रसाद ,कैलाश प्रसाद ,विनोद कुमार, रंजन प्रसाद सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal