Wednesday , September 18 2024

खबर का हुआ असर- खजूरी रेलवे अंडरपास में जमा हुए पानी को निकाला गया

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। स्थानीय दुद्धी तहसील क्षेत्र अंतर्गत दुद्धी – अमवार मार्ग पर खजुरी ठेमा नदी गेट के पास रेलवे द्वारा बनाया गया अंडर पास मार्ग स्कूली बच्चों सहित दर्जनों गाँव के ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया था। बरसात के पानी से जलमग्न अंडर पास से गुजरने के लिए स्कूली बच्चे तथा ग्रामीण मजबूर थे। इस खबर को प्रमुखता से विभिन्न समाचार पोर्टल, अखबारों के माध्यम से निकाला गया था। जिस पर रेलवे विभाग ने त्वरित संज्ञान लेते हुए विधुत मोटर के माध्यम से अंडर पास मे भरे हुए पानी को निकाल कर आवागमन को सुचारू रुप से चालू कराया। जिसके बाद

अमवार सहित दर्जनों गावों के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। आपको बता दें कि ठेमा नदी के पास रेलवे विभाग द्वारा बनाया गया रेलवे क्रासिंग दुद्धी ब्लॉक एवं तहसील मुख्यालय आने के लिए एक मात्र मार्ग है, जहाँ हजारों लोग प्रतिदिन आते -जाते हैं, लेकिन रेलवे विभाग ने ठेमा गेट को बन्द कर अंडर पास मार्ग बनाया , ताकि लोगों को रेलवे गेट खुलने का इंतजार न करना पड़े और आमजन की सुविधा मिल सके लेकिन लोगों की सुविधा के लिए बनाया हुआ अंडरपास अब मुसीबत बन गई है | क्योंकि अंडर पास बनने के बाद रेलवे क्रॉसिंग मार्ग पर गड्ढे खोदकर बन्द कर दिया गया हैं और अंडर पास मे कभी- कभी इतना पानी भर जाता है कि साईकिल से स्कूल आने -जाने वाले बालक- बालिकाओं को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है | तो वहीं दर्जनों गाँव के ग्रामीणों को आवागमन मे भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़़ रहा था। फिलहाल रेलवे विभाग द्वारा पानी निकासी के बाद दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया है।

Translate »