विंढमगंज में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र।  थाना क्षेत्र के केवाल में राजा बरियार शाह आदिवासी समिति द्वारा शुक्रवार को धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी संजय गोंड ने परंपरागत पुजा अर्चना कर किया। मुख्य अतिथि को तीर धनुष बांस से बनी टोपी देकर सम्मानित किया गया तथा साथ में चल कर आई पत्नी माया गोंड , रामविचार गौतम , वकील अहमद, संदीप भारती

कुमारी प्रियंका गौतम, मुसाफिर चौहान अन्य अतिथियों को माल्यार्पण और अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया। परम्परागत पोशाक पहने युवक युवती ने मांदर की थाप और आदिवासी लोक गीत की धुन पर पारम्परिक नृत्य कर झूम उठे। इस दौरान संजय गोंड ने कहा कि सभी आदिवासियों को आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में 9 अगस्त को अपनी परंपरा, संस्कृति, जल-जंगल, जमीन और अपने अधिकारों को बचाने के लिए एकजुट होना पड़ेगा. क्योंकि इन सब के

बगैर हम आदिवासी अधूरा है। उसके बाद बड़ी संख्या में बाइक जूलूस निकाला गया। केवाल,भरतमोड, मेदनी खाड़ चौक होते हुए विंढमगंज मेन बाजार होते हुए दुद्धी के कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अध्यक्ष

असर्फी लाल पोया, संरक्षक विजय सिंह, संतोष गोंड, विनोद सिंह आयाम, एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद,ग्राम प्रधान दिनेश यादव, संजय यादव, परमेश्वर सिंह, जय प्रकाश, डा. मनोज सिंह, राजेश भुइंया, सोमारु सिंह, राम सिंह, राजेश रावत, डॉ महेंद्र सिंह, रजनीश मरकाम, लवकुश, दीपक सिंह, अरविंद श्याम, सूर्य प्रकाश, लेखक भानु प्रताप, ओम रावत, सत्येन्द्र सिंह, धर्माचार्य रामनाथ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Translate »