विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)।स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित महावीर मंदिर विंढमगंज के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस विंढमगंज की पुरानी परंपरा को जीवंत रखते हुए पंडित आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों के सहयोग से दंगल का आयोजन
हुआ। जिसमें क्षेत्र के साथ-साथ बॉर्डर से सटे झारखंड तथा छत्तीसगढ़ के पहलवान ने भी भाग लिया। नन्हे पहलवान से लेकर बड़े-बड़े पहलवानों का जमावड़ा हुआ। इस दंगल में नन्हे पहलवान और बड़े पहलवानों के ऊपर एक से बढ़कर एक पुरस्कार रखा गया था जिसमें पहलवानों ने एक दूसरे से जमकर कर जोर आजमाइश की और पुरस्कार राशि को अपने नाम किया। इस दंगल में मैच रेफरी का काम बद्रीनाथ
केसरी, सोना साधु तथा उनके कई सहयोगियों ने साथ निभाया। इस दंगल के एनाउंसर के रूप में खुद महावीर मंदिर के महंत पुजारी आनंद द्विवेदी ने निभाई कमेंट्री करने वालों में जीददन लाल,अक्षैवरनाथ केसरी रहे। इस मौके पर कमेटी के पुराने संरक्षक एवं पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया श। दंगल शाम को शुरू हुआ और सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। दंगल समाप्ति के बाद महावीर मंदिर पर प्रसाद का वितरण किया गया।
इस मौके पर संजय गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि, अमित, नंदकिशोर गुप्ता, राकेश गुप्ता, संजय कुशवाहा, लवकुश चंद्रवंशी, सर्षित, संजीव गुप्ता, पंकज राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।