रिपोर्टर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी वाराणसी
देश के कई नामी कलाकार बहाएंगे भजन गंगा।
श्री श्याम मंडल, बाराणसी के तत्वावधान में आगामी 10 व 11 अगस्त को महमूरगंज स्थित शुभम लान में दो दिवसीय 53 वें श्री श्याम झूलनोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के संदर्भ में शुक्रवार को उत्सव स्थल शुभम लॉन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में झुलनोत्सव के स्वगताध्यक्ष आर के चौधरी, श्री श्याम मण्डल, वाराणसी के अध्यक्ष दीपक कुमार बजाज, ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस बार आयोजित होने वाला 53 वां श्री श्याम झूलनोत्सव अपने आप में अदभुत होगा क्योंकि पहली बार उत्तर प्रदेश में ऐसा झूलनोत्सव कार्यक्रम हो रहा है जिसमें जयपुर, कोलकाता, दिल्ली महित पूरे भारतवर्ष के अनेक शहरों के श्याम मंडलो के 300 से ज्यादा बद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। श्री श्याम मंडल के मंत्री अजय खेमका ने बताया कि काशी में प्रथम बार खाटू श्याम का दरबार विभिन्न प्रकार के अनाजों से सजेगा जिसका श्रृंगार कोलकाता, व मुंबई के कारीगरों द्वारा किया जाएगा। इसके लिए बाहर से विशेष प्रकार के फूल भी मंगवाए गए हैं। रंग-बिरंगे फूलों के साथ जौ, बाजरा, रागी, राजमा, मोठ, मूंग, गेहूं, चावल आदि अनाजों से सजाई जाएगी झांकी जिसमें खाटू श्याम का दिव्य स्वरूप विराजमान होगा।
आयोजन के प्रथम दिन सभी देवता झूले पर सवार होंगे भी द्वितीय दिन रविवार को विशेष शृंगार होगा। दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ 10 अगस्त शनिवार को सुबह 10:00 बजे से संस्था के अध्यक्ष दीपक कुमार बजाज उमा देवी बजाज के द्वारा देवाधिदेव महादेव के रुद्राभिषेक के साथ होगा व सायं 6:00 बजे से भजनों की रसधार बहेगी। कार्यक्रम में देश के कई नामी कलाकारों की प्रस्तुति होंगी श्याम प्रभु को लगेगा 51 सवामणी का भोग साथ ही दोनों दिन लगेगा छप्पन भोग मारवाड़ी युवा मंच फाउंडेशन अरिंदम के पदाधिकारियो ने बताया कि इस बार के उत्सव में एक भव्य निशान यात्रा 11 अगस्त की सुबह 6:00 बजे रथयात्रा चौराहे से निकलकर कार्यक्रम स्थल शुभम लॉन, महमूरगंज तक जाएगी। श्री श्याम मण्डल ट्रस्ट के मंत्री राजेश तुलस्यान ने बताया की रविवार प्रातः 8:00 बजे से आचार्य संजय हजारी के निर्देशन में संगीतमयी सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा जिसमे हुनमान ध्वजा प्रभात फेरी समिति द्वारा लगेगा बाला जी महाराज को लड्डु और चने का भोग जिसका वितरण सभी भक्तो में किया जायेगा साथ ही अपराह्न 12:30 बजे से भंडारा प्रसाद की सुंदर व्यवस्था भी आयोजन स्थल पर रहेगी। प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान, कीर्तन मंत्री श्यामसुंदर गाड़ोदिया ने बताया की मारवाड़ी युवा मंच महिला गंगा शाखा, उदया शाखा, अन्नपूर्णा शाखा तथा वरुणा शाखा द्वारा मोरछड़ी उत्सव की मनमोहक प्रस्तुति भी बावा के दरबार में होगी। प्रेस बार्ता में श्री श्याम मण्डल के संरक्षक मंडल के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, श्याम मंडल के अध्यक्ष दीपक बजाज, श्याम मण्डल के मंत्री अजय खेमका, दीपक तोदी, मुरेश तुलस्यान संदीप शर्मा कानू, पवन अग्रवाल, पंकज तोदी, उमेश जोगाई, प्रतिक केडिया के सहयोग से श्याम सुंदर गाड़ोदिया प्रवीण माखरिया कृष्ण कुमार काबरा, विवेक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।