जेबीएस ने प्रशासन से ग्राउंड खाली कराने की किया अपील
रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। सावन माह के पंचमी तिथि को नाग पंचमी त्योहार के अवसर पर स्थानीय रामलीला मैदान पर विशाल दंगल आयोजना की परंपरा विगत कई वर्षों से चली आ रही है। इस कार्यक्रम में करीब – करीब आधे से अधिक मैदान दंगल देखने वाले क्षेत्र के लोगो से भर जाता है। कार्यक्रम के आयोजन के बाबत आज कई व्हाट्सएप ग्रुप पर जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष पंकज जायसवाल के द्वारा एक सूचना सार्वजनिक की गई है, जिसमे उन्होंने विशाल दंगल अखाड़ा के आयोजन के लिए श्री राम लीला मैदान की साफ सफाई कराने के लिए स्थानीय प्रशासन और नगर पंचायत से अपील किया है। जैसा कि आप जानते है, मैदान में मीना बाजार का आयोजन विगत एक पखवाड़े से चल रहा है जिसके संचालन की अनुमति प्रशासन द्वारा 5 अगस्त तक दी गई है। जनचर्चा यह है कि प्रदर्शनी व मीना बाजार की तिथि स्थानीय कुछ लोगो की पसंद पर कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ा दी गई है।