सात वर्षीय बालक की सर्पदंश से मौत

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। सदर विकास खण्ड के आदिवासी बाहुल्य पहाड़ी ग्रामीण अंचल बेलछ ग्राम सभा टोला छितैनी रविवार को घर में ही सर्प काट लेने से इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार 7 वर्षीय बालक संजय कुमार पुत्र श्यामसुन्दर घर के अन्दर बक्से पर रखा माचिस लेने जैसे हाथ बढ़ाया वैसे ही बक्से पास बैठा साप बालक के पैर में काट लिया और बालक हल्ला करते हुए गिर कर अचेत हो गया। परिजनो ने निजी साधन से बालक को जिला चिकित्सालय ले गये जहां डाक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। जिसकी जानकारी घर पर होने पर घर में मातम का माहौल छा गया।

Translate »