सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के बलिया के नरही कांड के बाद से पुलिस विभाग में वसूली को लेकर लगातार कार्रवाई जारी हैं। अब जिले के थानों में कारखासों के जरिए वसूली की सूची वायरल हुई है। एक व्यक्ति ने एक्स पर पोस्ट कर करीब तीस से अधिक पुलिसकर्मियों को बतौर थाने के कारखास अवैध कार्यों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। हालांकि एस एन सी

उर्जाचंल इस सूची की पुष्टि नहीं करता। फिलहाल एसपी डा0 यशवीर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। एक्स पर किए गए पोस्ट में शिकायतकर्ता ने जिले के विभिन्न थानों-चौकियों और विशेष प्रकोष्ठ में तैनात पुलिसकर्मियों के नाम के साथ उन्हें कारखास ठहराते हुए वसूली का आरोप लगाया है। इसी शिकायतकर्ता ने एक दिन पहले भी एक्स पर पोस्ट करते हुए आठ पुलिसकर्मियों के जरिए वसूली होने की बात लिखी थी। इस पोस्ट में सोनभद्र पुलिस के अलावा सीएम ऑफिस और डीजीपी को भी टैग किया गया है। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने सीओ पिपरी अमित कुमार और एलआईयू को पूरे मामले की गहन जांचकर कार्रवाई का निर्देश दिया है। एसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal