पुलिस की दरिया दिली, सीडीओ से गिरकर दर्द से तड़प रहे किसान को पहुंचाया अस्पताल
रवि कुमार
दुद्धी-सोनभद्र:। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को जिलाधिकारी के आने की जानकारी मिलने पर तेज बारिश में भीगते भागते कोतवाली क्षेत्र के गोहडा ग्राम से एक व्यक्ति अपने भाई के साथ तहसील परिसर में बाईक खड़ा करके जैसे ही कैंटीन की सीढ़ियों से चढ़ने लगा पैर फिसल गया और फरियादी गिर गया। पहले से मौजूद भाई ने उठाने की कोशिश की लेकिन कमर में ज्यादा चोट लगने से उठना मुनासिफ नही था और दर्द से व्यक्ति रोने लगा।इस बीच वहा से गुजर रहे कोतवाली के उपनिरीक्षक तेज बहादुर राय की नजर जहेंद्र नाथ पुत्र स्वर्गीय बाल देव निवासी ग्राम गोहड़ा की कराहने की आवाज सुनाई दी, तो उन्होंने कराहने का

कारण पूछा तो पता चला कमर में ज्यादा गंभीर चोट लगी है। उन्होंने फौरन 108 नंबर डायल कराया, इस बीच एंबुलेंस के देरी होने की आहट से उन्होंने साथी दरोगा मिट्ठू राम की मदद से टेंपू के लिए आरक्षी को लाने हेतु भेजा। इस दौरान कस्बा इंचार्ज संजीव रॉय,उपनिरीक्षक तेज बहादुर राय, उपनिरीक्षक मिट्ठू राम राजभर, कंस्टेबल अशोक सिंह,आदि ने जहेंद्र नाथ को उठाकर टेंपू पर लेटाया और दुद्धी सीएचसी पर भेजा।वही तहसील दिवस में उपस्थित सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम को भी इसकी सूचना दी गई । डॉ शाह आलम ने तुरंत घायल की सूचना अस्पताल में उपस्थित चिकित्सा राजेश सिंह को दिया जहां अस्पताल में जहेंद्र नाथ के पहुंचते ही इलाज किया गया और कमर में अत्यधिक दर्द होने के कारण सीटी स्कैन हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। फरियादी जैनेंद्र नाथ ने बताया कि खेती से संबंधित शिकायत लेकर समाधान दिवस में आए थे लेकिन डीएम साहब से नही मिल पाए। कोतवाली पुलिस के द्वारा घायल को सीढीयो से उठाकर सही समय पर इलाज हेतु अस्पताल भेजे जाने को लेकर,इस मानवतावादी सहयोग के लिए तहसील दिवस में आए लोगों ने काफी सराहना किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal