फरियादियों के द्वारा कुल 42 प्रार्थना पत्र पड़े, 2 मामलो का हुआ निस्तारण!
शिकायतों के निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
दुद्धी-सोनभद्र (रवि कुमार सिंह)। मुख्य समाधान दिवस का आयोजन तहसील दुद्धी मे हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इस दौरान फरियादियों की जन समस्याओ को तहसील दुद्धी पर सुना

गया, जहाँ फरियादियों के द्वारा कुल 42 प्रार्थना पत्र सामने आये, जिसमे 2 फरियादियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया गया एवं शेष बचे हुए अन्य प्रार्थना पत्र को लेकर संबंधितों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु को निर्देशित किया गया, साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों के द्वारा समस्याओं का निस्तारण किया जाए। जिससे फरियादियों को अलग-अलग स्थानों पर भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुरेश राय, सीएमओ अश्वनी कुमार, तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव, एबीएसए महेंद्र मौर्य, बीड़ीयो रामविलास चौरसिया सहित दुद्धी सर्कल के थानाध्यक्ष एवं अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal