रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। सावन माह में मूसलाधार बारिश से कनहर एवं पांगन नदी आज उफान पर है।कनहर नदी में लगातार जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है। फ्लड कंट्रोल रूम में

तैनात अवर अभियंता दिग्विजय सिंह ने बताया कि करीब 2 बजे अमवार में कनहर नदी का जलस्तर गेज की लेवल 253.500मीटर दर्ज की गई है। छग में लगातार बारिश हो रही है। सूत्रों की माने तो करीब 6 मीटर अधिक बहाव छग में है, कनहर नदी का जलस्तर और बढ़ने की संभावना जताई गई है।