रिपोर्टर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी
वाराणसी। बाबतपुर रोड स्थित हरहुआ पिलर नंबर 29 के पास नंदिनी फर्नीचर शोरूम का उद्घाटन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के सुपुत्र शांतनु के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रतिष्ठान में पूजा पाठ किया गया पूजा में आसपास के गणमान्य लोग उपस्थित हुए प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता मनीष सिंह ने बताया हमारा नंदनी फर्नीचर शोरूम हरहुआ बाजार में खोला गया है इसका सबसे बड़ा फायदा हरहुआ एवं आसपास के लोगों को सस्ते एवं अच्छे फर्नीचर का इसका फायदा मिलेगा हमारे फर्नीचर शोरूम में सोफा

सेट, चादर ,गद्दा एवं फ़र्नीचर से संबंधित सारी रेंज उपलब्ध है जो विदेश के तर्ज पर बनाए गए हैं यहां के क्षेत्रीय लोगों जो की बाबतपुर एवं आसपास इलाकों मैं रहने वालों को शहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी शहर के फर्नीचर दुकानों से मेरे यहां एक से बढ़कर एक वैरायटी रखी गया है व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री अखिलेश सिंह ने बताया कितरना हरहुआ बाबतपुर जौनपुर से बनारस आने वाले फर्नीचर ग्राहकों के लिए नंदनी फर्नीचर हरहुआ में ही अच्छी सुविधा मिल जाएगी यह क्षेत्र ग्रामीण इलाका है क्षेत्रीय लोगों को फर्नीचर एवं घर सजावट के समान के लिए बनारस नहीं जाना पड़ेगा उनकी सुविधा के लिए नंदिनी फर्नीचर प्रतिष्ठान खोला गया है जिससे क्षेत्रीय लोगों को सुविधा मिले यह एक ऐसा फर्नीचर शोरूम है जहा विदेशी मॉडल में भी फर्नीचर उपलब्ध है वैसे तो फर्नीचर के बहुत से प्रतिष्ठान है लेकिन नंदनी फर्नीचर एक अलग प्रतिष्ठान के रूप में यहां के ग्रामीण क्षेत्रीय लोगों को सेवा प्रदान करेगा। उद्घाटन के समय मुख्य रूप से कौशलेश सिंह, शांतनु राय, डॉक्टर अखिलेश सिंह, डॉ अविनाश सिंह, श्रद्धा राय, सुरेश प्रताप, आनंद बहादुर सिंह उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal