आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती की मौत, एक घायल

विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जोरूखाड की घटना

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जोरूखाड केनाखाड़ी टोले में दो चचेरी बहनें बारिश होने के दौरान घर से कुछ दूर नदी उस पार दोपहर धान का रोपाई कर रही थी, कि दोनो बहने आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, ग्राम प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि कु.रीता यादव 19 वर्ष पुत्री गणेश यादव ग्राम जोरुखाड़ खेत मे बेहोश होकर गिरी पड़ी थी, वही कुछ दूर पर खेत मे ही काम कर रही सुनिता देवी 21 वर्ष पुत्री नरेश यादव ग्राम जोरुखाड़ थाना विंढमगंज भी आकाशीय बिजली के झटके लगने पर जोर जोर से चीखने चिलाने लगी। जिसकी आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीणों व परिजन मौके पर पहुंच गए, तो देखा की कु.रीता खेत में मूर्छित होकर

गिरी पड़ी हुई है, दोनों को आनन फानन मे परिजनों ने नदी के दूसरे छोर से दोनों को कंधे पर घर लाया और 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा। जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ. प्रवीण सिंह ने रीता को देखते ही मृत घोषित कर दिया और दूसरे का इलाज हेतु भर्ती कर लिया जहाँ ईलाज जारी है। वहीं अस्पताल के मेमो से विंढमगंज थाने को मृतिका की सूचना भेजी गई ,युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया एवं उसे देखने हेतु अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई। सूचना पर पहुंची विंढमगंज पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पीएम हेतु मर्चरी भेजवा दिया और अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गए। इस मौके पर ग्राम प्रधान विमल यादव, रामकुमार यादव,उमेश यादव, जगदीश यादव,सहित मृतिका के परिजन उपस्थित रहे।

Translate »