ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज। थाना क्षेत्र में स्थित इंडियन बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा बैंक सिंचाई विभाग कालोनी, सब्जी मंडी, सुर्य मंदिर,शिव मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बैंक कर्मचारियों ने परिसर में पौधे लगाए उनकी सुरक्षा के लिए लिए ट्री गार्ड भी लगाए।

बैंक मैनेजर अलख नारायण ने पौधा रोपने के बाद सभी लोगों को संदेश दिया कि प्रकृति की रक्षा के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। वर्षा ऋतु में प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष अपनी मां के नाम से जरूर लगाए, जिससे की प्रकृति का संरक्षण किया जा सके। इस अवसर पर राजरतन सर (सहायक शाखा प्रबन्धक) ,राजीव चौबे (ऑफिसर) शशांक (कैशियर), अमरेश कुमार बैंक मित्र, रुपेश प्रजापति राधेश्याम पासवान, विजय गुप्ता इत्यादी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal