आसपास के नगर वासियों एवं दुकानदार ने घंटों मशक्कत कर आग को बुझाया
रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। नगर पंचायत के कस्बा वार्ड नंबर 10 रामनगर चौराहे के पास स्थित बबलू कबाड़ी की दुकान में कबाड़ का सामान बोरे में भरकर धनौरा मार्ग पर रखा गया था, वही अगल-बगल गाड़ियों के टिव, टायर सहित अन्य कबाड़ के सामान्य बिखरे पड़े थे। जिसमें रविवार की रात्री आग लग गई, और आग इतना विकराल रूप ले लिया कि बगल के बने मकान की दूसरी छत तक आग की लपटे उठकर दीवारों को काला कर दिया है। आग लगने की सूचना किसी व्यक्ति के द्वारा मकान स्वामी को सूचना दी गई, सूचना पाकर पहुंचे मकान स्वामी ने देखा कि आग की लपटे धधक

रही हैं, कबाड़ के रखे सामानों में आग बढ़ती ही जा रही है, यह नजारा देख लोग चीखने चिल्लाने लगे, जिसकी आवाज़ सुन आसपास के लोगों मे हड़कंप मच गया। नगर वासियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय प्रशासन को सूचना दिया। सूचना पर पहुचे कोतवाली पुलिस के लोगों ने नगरवासियो की मदद से घंटो मशक्कत कर आग पर काबू पाया, तब

जाकर लोगों ने राहत की सांस लिया। वही कबाड़ दुकानदार बबलू गुप्ता ने बताया कि रात्रि में आग कैसे और किन कारणों से लगी इसकी जानकारी मुझे नहीं है, आग लगने से लगभग लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, कबाड़ के माल सभी बोरे में पैक थे, और सुबह बाहर भेजा जाना था, रात्रि में ही आग लगने की घटना घट गई, मेरे द्वारा आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal