सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल जनपद के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल से मिलकर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सोनभद्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण अत्यंत पिछड़ा हुआ है

जिले के दूरदर्शी इलाकों में वहां के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। उन्होंने प्रभारी मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जिले में लगभग 1429 गांव हैं और इन गांवों के बीच एक जिला अस्पताल है जो मेडिकल कॉलेज से संबदॢ कर दिया गया है बावजूद इसके जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में हर दिन दर्जन भर मरीजों को या तो निजी अस्पताल अथवा वाराणसी जाना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि रावर्टसगंज मुख्यालय की आबादी लगभग 2 लाख होने के बावजूद कोई सिटी अस्पताल नहीं है जिला चिकित्सालय की नगर से पांच किमी दूरी होने के कारण प्रायः रात्रि में साधन उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को खासकर महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है उन्होंने प्रभारी मंत्री से मांग किया कि रात्रि में शिफ्ट वाइस मेडिकल स्टोर खोले जाएं जिससे आपातकालीन स्थिति में दवा उपलब्ध हो सके। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, नगर संयोजक अमित अग्रवाल समेत कई व्यापारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal