जनवरी से अब तक बकरी के दो बच्चों को बना चुका है निवाला
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र गुरमा कालोनी लंका टोला घाघर नदी स्थित बस्ती के लोगों ने शनिवार सुबह नदी में विचरण करते मगरमच्छ को पुनः देखें जाने से बस्ती के लोगों में दहशत फ़ैल गया। मगरमच्छ के खतरें को देखते हुए इस सम्बंध में बस्ती के महेंद्र भारती ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों समेत नपा अध्यक्ष एवं जिला अधिकारी को भी प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए घाघर नदी के किनारे रह रहे बस्तियों में
बिजली कनेक्शन व सौर ऊर्जा के साथ हैण्ड पम्प की भी मांग किया गया था। लेकिन बस्ती के सुरक्षा के लिए आज तक कोई पहल नहीं किया गया है जबकि बस्ती के लोग सरकारी हैण्डपम्प के अभाव में नदी के जल पर ही आश्रित है। जिससे रात के अंधेरे में बस्ती के लोगों को हमेशा खतरा बना रहता है। जबकि जनवरी में ही घाघर नदी के किनारे चर रही बकरियां के दो बच्चों को मगरमच्छ अपना निवाला बना चुका है। उक्त सम्बंध में महेंद्र भारती, मदन मोहन यादव, शिवा, परमहंस सिंह, भरत प्रसाद, लक्ष्मी देवी इत्यादि लोगों ने वन क्षेत्राधिकारी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों समेत जिलाधिकारी से स्थलीय निरीक्षण कर उचित कार्रवाई की मांग किया है।