संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। बुधवार को चुर्क स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार व मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मिर्जापुर (पूर्व) राजेश प्रसाद के नेतृत्व में चुर्क स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ चुर्क स्टेशन का निरीक्षण किया गया। सलाहकार समिति के सदस्य महेन्द्र नाथ पाण्डेय, जयराम वर्मा, राघो सिंह राहुल व विजय सिंह के साथ स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में बैठक हुई जिसमे यात्री सुविधा के विकास के अलावा कई
महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा निम्न माँग / सुझाव प्रस्तुत किये गये। पूर्व में संचालित गाड़ी सं0 53351/ 53352 बरवाडीह -चुनार बरवाडीह पैसेन्जर गाड़ी को पुन: संचालित करने की मांग की गयी। गाड़ी सं. 18101 /18102, तथा 18309/18310मूरी एक्सप्रेस के पुन : ठहराव की माँग की गयी। चुर्क और सोनभद्र के बीच कुरा तथा बिजरी गाँव के पास चुर्क-रामगढ़ सम्पर्क मार्ग पर अण्डर पास बनाने की मांग की गयी है ताकि ट्रेस पासिंग से बचा जा सके। इस बैठक में चौकी प्रभारी आरपीएफ राहुल यादव, मुख्य माल पर्यवेक्षक नन्द कुमार गिरि, वरिष्ठ खण्ड अभियन्ता (कार्य), अभिषेक कुमार, वरिष्ठ खण्ड
अभियन्ता (विद्युत) मार्कण्डेय सिंह उपस्थित रहे।