संवाददाता–संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। आज सावन मास के साथ ही पहला सोमवार होने के कारण पंचमुखी महादेव मंदिर रौप सहित जिले भर के शिव मंदिरों में बम बम भोले के जयकारें गूंज उठे।शिवालयों में शिवलिंग का विशेष श्रृंगार कर जलाभिषेक किए गए। शिव मंदिरों में सावन माह के पहले सोमवार को

विशेष पूजा अर्चना के साथ अखंड ज्योति भी प्रज्जवलित की गई। लोगों ने शिवालयों में भगवान शिव, पार्वती, गणेश,
कार्तिकेय और नंदी पर बिल्व पत्र, धतूरा, आकड़ा, पुष्प सहित अन्य सामग्री चढ़ाकर विशेष पूजन किया। सावन मास के दौरान बालिकाओं व युवतियों ने अच्छे वर व घर की मंगलकामना से व्रत का संकल्प धारण किया। वहीं महिला वर्ग ने भी घर में सुख-शांति व समृद्धि के लिए व्रत शुरू किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal