ओमप्रकाश रावत
विढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोन-विढमगंज मार्ग पर लगभग 6 किलोमीटर दूर जंगल व पहाड़ी रास्ते में आज देर शाम जोरूखाड ग्राम पंचायत निवासी सुनील कुमार घसीया उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र लक्ष्मी घसीया मोटर साइकिल से अपना बहन के घर कुड़वा जा रहा था और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रास्ते में आने जाने वाले राहगीरों ने देखा तो 112 नंबर डायल कर प्राथमिक उपचार हेतु विंढमगंज लाया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर पहुंचे घायल सुनील कुमार घसीया की पत्नी सोनी देवी व परिजन ने बताया कि मेरे पति आज शाम अपने घर जोरूखाड से अपनी मोटरसाइकिल से बहन मंजू देवी पत्नी रामदास निवासी कुड़वा थाना कोन आवश्यक कार्य हेतु जाने को कह कर निकले थे परंतु मालूम चला कि उनका विंढमगंज- कोन सडक मार्ग के पहाड़ी रास्ते में दुर्घटना हो गया है।आनन-फानन में हम सभी परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विढमगंज आए हैं जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के पश्चात बेहतर इलाज के लिए दुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है। इस दौरान 112 नंबर की पुलिस मौके पर मौजूद थे।