सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र। कलेक्टर परिसर परिसर में अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा द्वारा पर्यावरण संरक्षण संकल्प अभियांन को आगे बढाते हुए पौधरोपण किया गया। पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारियों व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों द्वारा उ0 प्र0 में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। क्रांति सिंह प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर उत्तर प्रदेश का प्रत्येक सफाई
कर्मचारी (एक लाख) व चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी साथ ही देशवासियों के साथ मिलकर 9 दिन में 2लाख पौधा लगाने का संकल्प लिये है। यदि एक व्यक्ति एक पौधा देश के नाम, एक पौधा माँ के नाम लगाए तो हमारा पर्यावरण संरक्षण का
सपना साकार होगा सभी लोगों ने मिलकर वृक्ष लगाएं, पर्यावरण बचाएं का नारा लगाया।वृक्षारोपण अभियांन में राजाराम दूबे जिलाध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी, देवानंद पाठक, बृजेश श्रीवास्तव, राकेश कुमार, राजेश मिश्रा, दिलीप कुमार, गेंदालाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे सभी लोगों ने सोनभद्र को ग्रीन और क्लीन बनाने का संकल्प लिया साथ ही वृक्ष लगाने के साथ-साथ वृक्ष बचाने का भी संकल्प लिया।