गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत में मोहर्रम का त्यौहार पुरे अकीदत के साथ पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर इमाम चौक से ताजिया गुरमा नगर

पंचायत मुख्य चौराहे से होते मारकुंडी मीना बाजार घुमाते हुए जलुस मारकुंडी मीना बाजार चौराहे पर रोक कर तमाम जायरीन छोटे बड़े बच्चे भी अपने अपने कला बाजियों का प्रदर्शन किया।सभी जगहो घुमाने के पश्चात अंत में ताजियो को कर्बला मिट्टी में दफन किया गया। उक्त अवसर मुख्य रुप से हाजी एजाज अहमद ,गुलाब नब्बी कुरेशी, मंशुर खां सानू,एख लाख खां, इरशाद खां, इरफान अली, असफाक कुरेशी, फारुख खां, मुहम्मद सलीम अंसारी इत्यादि लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal