मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन न्याय पंचायत परिक्षेत्र के 15 ग्राम सभाओं के बीच मात्र एक सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन है। जो पूर्व वर्षो से ही फार्मासिस्ट एंव वार्ड व्याय की जगह खाली पड़ी हैं।जिसके आभाव में गरीब निरिह मरीज छोटे बड़े बीमारियों को लेकर नीम हकीम झोला छाप डाक्टरों के चंगुल में फस कर शोषण के शिकार हो रहे हैं। जब कि इस सम्बंध में गुलाब चन्द्रा,मुन्नी लाल, नारद भारती, दिनेश कुमार, कृष्ण कुमार, संजय गुप्ता, रमेश इत्यादि लोगों ने सम्बंधित विभागीय
अधिकारियों को दर्जनों बार लिखित मौखिक जानकारी देने के पश्चात भी आज तक कोई पहल नहीं किया गया।इसी क्रम में ग्रमीणों ने बताया कि रात्रि कालीन मरजेन्सी में ग्रामीण महिला पुरुष की हालत बिगड़ने पर स्थायी डाक्टर, फार्मासिस्ट एंव वार्ड व्याय के अभाव गरीब मरीज प्राईवेट क्लिनिको पर जांच दवा के नाम पर अत्यधिक शोषण के शिकार हो रहे हैं। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी समेत मुख्य चिकित्साधिकारी से अविलंब स्थायी डाक्टर, फार्मासिस्ट एंव वार्ड व्याय की तत्काल व्यवस्था कराने की माग किया हैं। उक्त सम्बंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन डाक्टर सतीश से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि अब तक विभाग से फार्मासिस्ट के लिए पांच बार पत्राचार लिखित मौखिक से अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक फार्मासिस्ट का आभाव बना हुआ है प्रयास जारी हैं।