संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप और जिला अधिकारी सोनभद्र के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 16 जुलाई 2024 को सायं 4 बजे भूजल सप्ताह के अंतर्गत जल जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। कॉलेज के उन्नत भारत अभियान के कोऑर्डिनेटर डॉ. हरीश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्षा जल संचयन व जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक
वर्ष 16 से 22 जुलाई को भूजल सप्ताह मनाये जाने का निर्णय लिया है और गत वर्ष की भांति इस बार भी कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता व रैली का आयोजन किया गया है। इसमें बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने द्वारा बनाए गए पोस्टरों के साथ उपस्थित रहे। रैली को हरी झण्डी निदेशक प्रोफेसर जी एस तोमर ने दिखाते हुए कहा की भू जल का संरक्षण समय की मांग है और चुर्क जैसे
पहाड़ी वाले स्थानों पर वर्षा जल का संरक्षण कर जल की समस्या से काफी हद तक निजात पाया जा सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह रैली जल संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश दे सकेगी। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ अमोद कुमार तिवारी, अधिष्ठातागण डॉ डी के त्रिपाठी व डॉ हिमांशु कटियार तथा उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ के सदस्यगण सिकन्दर, श्री राम, ईश्वर, कल्पना सिंह, डॉ. विकास तिवारी, विभाग अध्यक्ष अप्लाइड साइंस डॉ. रवि प्रताप सिंह का विशेष सहयोग रहा। इस आयोजन में फैकेल्टीगण डॉ रवि प्रकाश त्रिपाठी, दीपक, डॉ भावना अरोड़ा, डा अभिनव, डा चिरंजीवी उन्नत भारत अभियान के वालंटियर छात्रों तथा समस्त टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।