नेत्रोदय द आई सिटी में यूपीएस ओएस का पीजी टीचिंग कार्यक्रम की हुई शुरुआत

रिपोर्टर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी

वाराणसी:- नेत्रोदय द आई सिटी के निदेशक एवं यूपीएस ओएस के चेयरमैन साइंटिफिक कमेटी – डॉ अभिषेक चन्द्रा व लायंस आई बैंक के सचिव डॉ अनुराग टंडन ने पत्रकार वार्ता में बताया की यू पी स्टेट ओफ्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी एवं नेत्रोदय द आई सिटी के संयुक्त तत्वावधान में स्नातकोतर चिकित्सा छात्रों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम (पी जी ट्रेनिंग प्रोग्राम का दो दिवसीय आयोजन 13-14 जुलाई 2024 को नेत्रोदय द आई सिटी डाफी में किया गया है।

इस कार्यक्रम में नेत्र चिकित्सा में हो रहे विशेष अनुसंधानों के बारे में देश के नेत्र चिकित्सकों छात्रों को प्रायौगिक ज्ञान, विभिन्न तरह की नेत्र जाँच में प्रयोग होने वाली अत्याधुनिक मशीनो का प्रयोग, नेत्र चिकित्सा में विशेष बीमारी जैसे कम वजन,कम समय में जन्मे नवजात बच्चों में आरओपी परिक्षण, संबलबाई (ग्लूकोमा) में मरीजों की जाँच, केरेटोकोनस की जाँच, काली पुतली एवं प्लेसेन्टा मेम्ब्रेन का प्रत्यारोपण,नासूर सूर सम्बंधित विशेष तरह के कांटेक्ट लेन्स, जटिल मोतियाबिंद के इलाज पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में पूरे देश से लगभग 150 स्नातकोतर छात्र भाग ले रहे है। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से एलवी प्रसाद नेत्र अस्पताल हैदराबाद से डॉ जावेद नासूर की बीमारी पर विशेष व्याख्यान देंगे,एम्स- दिल्ली से डॉ राजेश सिन्हा एवं डॉ प्रफुल्ल महाराणा केरेटोकोनस पर,डॉ मनीष टंडन,डॉ विकस कन्नौजिया एसजीपिजीआई लखनऊ से, डॉ दीपक मिश्रा डॉ अनुराग टंडन,डॉ आरसी सिंह (दिल्ली), डॉ रजत जैन (दिल्ली) डॉ विनोद राय प्रेसिडेंट डॉ मोहिता शर्मा सचिव,डॉ गोविन्द खलखो,डॉ अभिषेक दीक्षित,डॉ नेहा शिल्पी,डॉ सरस्वती, डॉ दीक्षा सरीन, डॉ क्षमा का योगदान रहेगा। यह अपने आप में देश का प्रथम ट्रेनिंग प्रोग्राम है जिसमे नेत्र रोगों की विशेष ट्रेनिंग नेत्र विभाग के पीजी छात्रों को प्रदान की जा जाएगी। डॉ अभिषेक चन्द्रा ने बताया की ये विशेष चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम में चिकित्सको की कार्य क्षमता का विकास कराया जाएगा जिससे वे अपने कार्य में कुशलता अर्जित कर सके।

Translate »