जल नल योजना के तहत जगह-जगह मिट्टी छोड़ देने से वर्षात में राह चलना हुआ मुश्किल

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी एवं राजस्व गांव अवई में हर घर जल योजना द्वारा जगह-जगह ठिकेदारो के माध्यम से मुख्य सड़को समेत गांव के गलियारों तक गढ्ढा खोद कर पाईप लाईन तो फैला दिया है लेकिन खोदे गये गढ्ढों में मिट्टी से लेबल तो किया नहीं गया

है जगह – जगह आधा अधुरा मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया हैं। जो इन बरसात में गढ्ढों में जल जमाव के साथ सम्पूर्ण सम्पर्क मार्ग किचड़ युक्त हो जाने के कारण छोटे बड़े वाहनों समेत ग्रामीणों को पैदल भी चलना मुश्किल हो जाने के साथ दुर्घटनाओ की भी सम्भावना बढ़ गई हैं। ठिकेदारो द्वारा आधा अधुरा कार्य कर छोड़ दिया गया है। उक्त सम्बंध में दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, रामदुलारे, भगवानदास, रामसजीवन, सोमारु, रामसखा, विजय कुमार इत्यादि लोगों ने जिलाधिकारी समेत सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से अविलंब स्थलीय निरिक्षण कराकर उचित कार्यवाही की मांग किया है।

Translate »