विद्युतस्पर्शाघात से किशोर की हुई मौत, घर में छाया मातम

दुद्धी क्षेत्र के जपला गांव का मामला

दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। क्षेत्र के ग्राम जपला के बघबियानी टोला में मंगलवार की शाम घर के इकलौते चिराग की विद्युतस्पर्शघात से मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि 10 वर्षीय कृष्णा गोंड पुत्र सुरेश गोंड निवासी झोझवा बभनी कक्षा 3 का छात्र था। शाम को अपने दोस्तों के यहां से पढ़ाई करके वापस अपने घर आ रहा था। इस बीच मंगलवार के शाम को घर में लगे पंखे में नंगे पांव तार जोड़ रहा था,शायद इस वजह से धारा प्रवाह पंखे में चिपक गया,थोड़ी देर बाद घर के लोग उसे जमीन पर गिरे हुए देखे, तो चिखने चिल्लाने लगे और किसी

तरह से घर में जा रही बिजली की सप्लाई को काट दिया,और कृष्णा को कमरे से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस से नाना भैया राम गोंड द्वारा कृष्णा को सीएचसी दुद्धी लाया गया। ड्यूटी मे तैनात चिकित्सक डॉ मनोज इक्का ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया और अस्पताल के मेमो से कोतवाली को सूचना दिया। नाना भैयाराम गोंड ने बताया कि करीब एक साल पहले उनका दामाद कृष्णा व उसकी मां नेहा को मारपीट का घर से भगा दिया था और खुद जाकर गुजरात में काम कर रहा है। विगत एक वर्ष से मेरी पुत्री नेहा अपने इकलौते पुत्र कृष्णा को साथ लेकर अपने मायके में ही रहती थी। कृष्णा इकलौता चिराग था, जिसके मौत के बाद घर में मातम सा माहौल हो गया है।

Translate »