विहिप, बजरंगदल व भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंका

तहसील तिराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन कर जमकर लगाए नारे,

हिंदुओं पर ऐसा बयान बर्दाश्त नहीं होगा ।।

दुद्धी-सोनभद्र (रवि कुमार सिंह)। विहिप एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दोपहर 1:00 बजे कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी का पुतला फूंका। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा संसद में हिंदुओं को हिंसक बताए जाने वाले बयान को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है!विश्व हिंदू परिषद व बीजेपी ने कांग्रेस को इस मुद्दे पर सदन

से सड़क तक घेरने का काम शुरू कर दिया है! इसी कड़ी में दुद्धी मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज दुद्धी तहसील तिराहे पर प्रदर्शन कर राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके पुतले को जलाकर अपना विरोध जताया। भाजपा जिलामंत्री दिलीप पांडे ने कहा कि राहुल गांधी लगातार बहुसंख्यक हिंदुओं को अपमानित करने का काम कर रहे हैं! उन्होंने संसद में जिस तरह से हिंदुओं को हिंसक बताया है! भगवान शिव की तस्वीर को लेकर

राजनीति की है! वह बहुत ही निंदनीय है और इस मामले में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दुद्धी के बीजेपी नेताओं ने राष्ट्रपति और लोकसभा स्पीकर से इस मामले में दखल दिए जाने और राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है! भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग किया है, कि राहुल गांधी सांसद की सदस्यता रद्द की जाए और उनके खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अपनी इस मांग को लेकर वह लगातार लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाते रहेंगे. राहुल गांधी का यह कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरी व बिहिप के प्रखंड अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से देश के 120 करोड़ हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। जबकि हिंदू समाज हमेशा दया प्रेम, स्नेह , सहिष्णुता के संदेश से प्रेरित होकर आचार व्यवहार करता है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे किसी नेता को हिंसा को किसी धर्म से जोड़ना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता एक पक्ष को खुश करने के लिए हिंदू विरोधी रही है। इस दौरान संजू तिवारी, राकेश श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष सुमित सोनी, मण्डल महामंत्री मनीष, बिहिप जिलामंत्री पीयूष अग्रहरी, आलोक जायसवाल बजरंग दल सहसंयोजक, सभासद धीरज जायसवाल, बजरंग दल संयोजक सोनू जायसवाल, युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष अजय चन्द्रवँशी, महामंत्री विकास मद्देशिया, सोशल मीडिया पीयूष कसेरा, राहुल अग्रहरी, प्रियांशु अग्रहरी, शनि कश्यप, अभिषेक कुमार सहित बिहिप/भाजपा कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।

Translate »