रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। शनिवार को समाधान दिवस में दुद्धी विद्युत उपखंड कार्यालय क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत दर्जनों मीटर रीडर एकजुट हो कर चार माह के बकाए वेतन और 32 माह के ईपीएफ न मिलने से क्षुब्ध होकर तहसील प्रांगण में नारेबाजी कर शिकायती पत्र जिलाधिकारी के नाम दिया और संबंधित एजेंसी से वेतन दिलाने की मांग किया। इस दौरान मीटर रीडर दुलारचन्द यादव, गुलशन कुमार, चन्दन पाल
राहुल गुप्ता, विरेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार, विनय कुमार,

पंकज कुमार आदि ने कहा कि हम लोगो की दयनीय स्थिति हो गई है और अब मीटर रीडर कार्य करने में हम असमर्थ है।जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हो जाता है तब तक सभी मीटर रीडर बिलिंग के कार्य को बंद रखेंगे। इस मौके पर राकेश चौरसिया, दिलीप कुमार, अमित कुमार, अनिल कुमार, सत्येंद्र कुमार यादव, वजीत कुमार सहित अन्य मीटर रीडर मौजूद रहे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal