सोनभद्र।चतरा सोनभद्र सम्पूर्णता अभियान का दीप प्रज्वलन कर व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर खण्ड विकास अधिकारी अजीत कुमार यादव एवं स्वास्थ्य विभाग से ACMO डाक्टर प्रेमनाथ ने किया शुभारंभ।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी अजीत कुमार यादव ने मौके पर उपस्थित अधिकारीगण एवं लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि देश को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाना है। इसी कड़ी में नीति आयोग द्वारा चयनित देश के कुल 112 आकांक्षी जनपदों के 500 आकांक्षी ब्लाकों में विकास के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु कृषि, शिक्षा,स्वास्थ्य, पोषण व सामाजिक विकास के आयामों से जुड़ें 6 महत्वपूर्ण इन्डीकेटर को आकांक्षी जनपद सोनभद्र व विकास खण्ड चतरा में तीव्रता के साथ संतृप्त करने हेतु 4 जुलाई से 30 सितम्बर, 2024 तक विशेष अभियान के द्वारा स्वास्थ्य, सामर्थ्य व समृद्ध भारत का निर्माण करना है
सम्पूर्णता अभियान के अन्तर्गत जनपद के चतरा ब्लाक को 6 इन्डीकेटर्स पर संतृप्त किया जायेगा खण्ड विकास अधिकारी महोदय द्वारा समस्त बिभागों द्वारा लगाए गये स्टालो का निरिक्षण करते हुए गर्भवती माताओं की गोदभारई एवं 6 माह तक के बच्चों का अन्नप्रासन किया गया साथ मे एनआरएलएम समूह की महिलाओं को रोजगार करने हेतु 12 लाख 50 हजार की राशि खाते मे भेजते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया साथ मे 5 सॉयल हैल्थ कार्ड,5 आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों में वितरण किया गया
उक्त कार्य क्रम मे प्रभारी चिकित्स्या अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा डाक्टर शुभम त्रिपाठी खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार पटेल ICDS विभाग से रश्मि जी द्वारा सबको विभाग द्वारा दिये जाने वाले योजनाओं के लाभ समेत आगामी दिनों मे किये जाने कार्यो पर विस्तृत चर्चा किया गया साथ हि नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन से जनपद वीरेंद्र पाण्डेय एवं नीति फेलो मनीषा सिंह द्वारा बिभागों के साथ रणनीति बना कर योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचने एवं जन जागरूकता मे पूर्ण सहयोग देने का आश्वाशन दिया गया उक्त कार्क्रम का संचालन सहायक विकाश अधिकारी कृषि मनोज यादव जी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम मे समस्त ग्राम प्रधान सहायक विकास अधिकारी ISB विनय कुमार ,सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विजय भान पिरामल फाउंडेशन से सायानी ,सृष्टि समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal