सोनभद्र/ओबरा। थाना ओबरा अंतर्गत कई वर्ष से खराब पड़ी सड़क लगातार आंदोलन व जनप्रतिनिधियों के पत्राचार के बाद जिला खनिज निधि से करोड़ों की सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को धन दिया गया था जिसके बाद विभाग द्वारा निविदा की प्रक्रिया किया गया जिसके बाद सड़क निर्माण हुवा परन्तु सड़क का कार्य के साथ नाली का कार्य भी होना था सड़क निर्माण ठेकेदार व लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों के देख रेख मे इस तरह बना की सड़क पर अगर थोड़ा भी बरसात हो जाये तो शारदा मंदिर के पहले थोड़ा बारिस मे भी सड़क पुरे तरिके से जलमग्न हो जाता है पानी नाली मे सही तरीके से नहीं जाता जो विभाग की नाकामी को दर्शाता है।पानी भरने की वजह से गाड़ियों के आवागमन मे काफ़ी समस्या होने लगता है गाड़ी खरीदने से पहले प्रदेश सरकार को लोग रोड टैक्स देते है की उनको सड़क की सुविधा अच्छी मिले लेकिन जमीनी हकीकत नहीं दिख रहा है।