आपसी सौहार्द एवं एक दूसरें की भावनाओं के आदर के साथ मनाये त्योहार: प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार)। श्रावण मास, नाग पंचमी त्योहारों को लेकर दुद्धी पुरानी कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक आहुत की गई! बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज कुमार सिंह के द्वारा की गई बैठक के दौरान श्रावण मास में दुद्धी कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रीय गांव में शिवालयों, मंदिरो में साफ सफाई, पानी की व्यवस्था बिजली सहित हाईवे किनारे स्थित मंदिरों पर श्रावण मास के दौरान लगने वाले भीड़ की समस्या व अन्य समस्याओ को लेकर

चर्चा की गई! जिसमे शांति सुरक्षा, कानून व्यवस्था का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने एवं त्यौहारों को परम्परागत तरीके से आपसी भाई चारे के साथ शांतिपूर्वक से मनाये जाने का प्रशासन ने भी भरोसा दिया! सम्मानित जनों ने भी श्रावण मास में विभिन्न मंदिरों,शिवालयों में पूजा करने वाले भक्तों को होने वाले समस्याओं को बताया गया एवं वही सम्मानित जनों के द्वारा सावन के महीने मे भक्तो होने वाले

असुविधाओं के बारे में उपस्थित ग्राम प्रधानों, एवं लोगों से फीडबैक प्राप्त करते हुए! आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से सहयोग करने की अपील की गई!
बैठक में उपस्थित हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के सम्भा्रन्त नागरिकों से प्रशासन ने सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि जहां भी प्रशासन की आवश्यकता होगी प्रशासन आपके सहयोग में हमेशा तत्पर है! इस मौके पर नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन, कन्हैया लाल अग्रहरि, अमरनाथ जयसवाल, विष्णु कांत तिवारी, सुरेन्द्र अगहरी, दिलीप पाण्डेय,पंकज जायसवाल, सुरेंद्र गुप्ता, सेराज खान, पीयूष अग्रहरि, प्रेम नारायण सिंह ग्राम प्रधान सुरेश चंद सरजू प्रसाद संजय कुशवाहा सुभाष भारती जगत नारायण,प्रतिनिधि बृजेश कुशवाहा जीयूत कुशवाहा सुशीर कुमार राय मोहम्मद सलीम योगेश कुमार उपनिरीक्षक संजीव राय काशी सिंह कुशवाहा संहित अन्य सम्मानित जन मौजूद रहे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal