दुद्धी -सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। धनौरा स्थित कृषि मंडी में बारिश में खुले आसमान के नीचे सब्जी बेचने को किसान मजबूर है। पुराने जीर्ण शीर्ण हाट शेड के जीर्णोद्धार का काम कच्छप गति से चलने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है

ऊपर से मंडी की नियमित सफाई भी नही हो रही है जबकि प्रतिवर्ष सफाई के नाम पर लाखों रुपये का टेंडर होता है। किसानों का कहना है कि मंडी उत्पादन शुल्क देने के बाद भी उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जा रही है बारिश के दिनों में आकाशीय बिजली लगने का भय भी उन्हें बराबर सता रहा है। किसानों ने दोनों हाट शेडों को शेड लगवाकर जल्द के जल्द ठीक करने की मांग उठाई है! कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वे आंदोलन करेंगे ,जिसकी पूरी जिम्मेदारी मंडी निरीक्षक की होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal