ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज हिंडालको सी एस आर द्वारा आईसीएआर मऊ के अनुसूचित जनजाति विकास कार्यक्रम के अंतर्गत धान बीज के वितरण हेतु दुध्दि तहसील के बभनी, दुद्धी, म्योरपुर ब्लाक में अनुसूचित जनजाति के किसान हेतु हिंडालको संस्था के मुखिया एन नागेश के मार्गदर्शन एवं सी एस आर प्रमुख अभिजीत के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। फसल पैदावार एवं किसानों के आमदनी में वृद्धि के लिए उक्त ब्लॉकों के कुल 310 किसानों को 1980 किलोग्राम उन्नत किस्म के धान बीज का वितरण किया गया आदित्य बिरला रुरल टेक्नोलॉजी पार्क म्योरपुर में सहायक विकास अधिकारी काशी ठाकुर की उपस्थिति में क्षेत्र के 155 किसानों को उन्नत किस्म के धान के बीच वितरण किए गए। मुख्य अतिथि काशी ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि विकास के क्षेत्र में इस और मऊ एवं हिंडालको का यह पहल सराहनीय है इसमें विशेषकर अनुसूचित जनजाति के किसानों को कृषि उत्पादन में लाभ होगा हिंडाल्को का कृषक विकास कार्यक्रम सदैव ही अनुकरणीय रहा है एवं प्रत्येक वर्ष विभिन्न कृषि बीजों का वितरण कृषक प्रशिक्षण एवं सरकारी कृषि योजनाओं की जानकारी आदि के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जाता है हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी सुभाषित चक्रवर्ती ने किसानों से कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले धान का बीज उपलब्ध कराना है जिससे वह अपनी फसल के पैदावार में सुधार कर सकें और अपनी आजीविका को बढ़ा सके। ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी राजेश सिंह ने कहा कि किसानों को अधिक से अधिक जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया दुद्धी ब्लाक के ग्राम घिवही में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद यादव एवं मुख्य ब्लॉक संयोजक दिनेश यादव तथा अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में क्षेत्र के 50 किसानों को धान के बीज वितरण किए गए। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक यादव ने हिंडालको के विकास कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्नत किस्म के धन मिलने से किसानों को फसल के पैदावार बढ़ाने में मदद मिलेगी दुद्धी ब्लाक के ही ग्राम झारो खुर्द में आयोजित कार्यक्रम के ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य ब्लॉक संयोजक हरिहर प्रसाद एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में क्षेत्र के 65 किसानों को धान के बीच वितरण किए गए कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण विकास अधिकारी रामाकांत शर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि फसल के लिए बीज का चयन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है क्योंकि फसल की पैदावार का मुख्य आधार बीज ही है आईसीएआर मऊ द्वारा प्रदत्त उन्नत एवं परीकृत धान के बीज से फसल पैदावार में बढ़ाने में सहयोग मिलेगा जिससे किसानों के आय में वृद्धि होगी। इस क्रम में बभनी ब्लाक के में ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य ब्लॉक संयोजक लालकेश कुशवाहा एवं कार्यकर्ताओं ने बभनी एवं अन्य ग्राम में कार्यक्रम आयोजित कर 40 किसानों को धान के बीच वितरण किए गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal