चोपन पुलिस एवं आबकारी संयुक्त टीम के छापेमारी में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा वार्ड 9 दिनांक 28 जून को चोपन पुलिस एवं आबकारी विभाग संयुक्त टीम मुखबिर के सटीक सुचना पर 150 पेंटी में 1296 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित लागत 9 लाख रुपए के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डाक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व मादक पदार्थों पर

प्रभावी अंकुश लगाने हेतु 28जून थाना चोपन पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सुचना पर गुरमा नगर पंचायत वार्ड 9 से अभियुक्त आदित्य पाल सिंह, पुत्र राजेन्द्र बहादुर सिंह 23 वर्ष के कब्जे से कमरें में 150 पेंटी में 1296 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जिसकी लागत 9 लाख रुपए बताई गई सभी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में  निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन, रोहित कुमार आबकारी निरीक्षक सोनभद्र, रविनंदन कुमार आबकारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी गुरमा सुरेश चंद्र व्दिवेदी,हेड कांस्टेबल रोहित गहलोत, आबकारी विभाग,अफजल सिद्दकी,हेड कांस्टेबल विनय कुमार यादव, गुरमा , रामप्रताप सिंह, कृष्ण कुमार यादव, इत्यादि लोग शामिल रहे।

Translate »