दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। ब्लॉक सभागार में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुरानी कार्रवाई की पुष्टि करते हुए करीब सवा तीन करोड़ रुपए के लागत की 56 विकास कार्य की योजनाओं के दृष्टिगत 42 कार्यों को पूर्ण होना बताया गया वही 14 कार्य निर्माणधीन है जिसका आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किये गए। नए वित्तीय वर्ष के लिए विभिन्न गावो से 60 प्रस्ताव लिया गया। चर्चा के क्रम में सबसे पहले वर्ष 2023-24 की कार्यवाही रखी गई, जिसकी
पुष्टि ध्वनिमत से की गई। इसके बाद प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा, पेयजल,पंचम वित्त, पंद्रहवा वित्त, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, विद्युत, पेंशन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, बाल विकास पुष्टाहर, सर्व शिक्षा अभियान, पशु पालन तथा क़ृषि सहित अन्य विन्दुओं पर चर्चा की गई।बैठक के दौरान ब्लाक प्रमुख के आलावा 39 बीडीसी और 42 ग्राम प्रधान बैठक में हिस्सा लिया। इस मौके पर बीडीओ राम विशाल चौरसिया, एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा, डॉक्टर शाह आलम,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन चौधरी,मनोज सिंह, ग्राम प्रधान
दिनेश यादव, सुरेश कुमार, शिवकुमा यादव, जगत नारायण, सीता जायसवाल, गुंजा देवी, बीडीसी देवचन्द, महफूज, इंद्रजीत, दिलीप के साथ काफी संख्या में प्रधान एवं सदस्यगण मौजूद रहे।
इनसेट –
बीडीसी संघ ने किया बैठक का बहिष्कार
दुद्धी, सोनभद्र।बीडीसी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता के अगुवाई में कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर बैठक का बहिष्कार कर दिया। 10 सूत्रीय मांगो को बैठक की बहिष्कार की बात सामने आने के बाद खण्ड विकास अधिकारी राम विशाल चौरसिया ने नाराज बीडीसी सदस्यों को समझाते हुए उनका मांग पत्र लिया और
आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं का समाधान जल्द करने व्यक्तिगत विकास निधि व मानदेय शुरू करने की मांग सदन में उठाई, जिस पर उनकी आवाज सरकार तक पहुँचाये जाने का आश्वाशन अधिकारियों ने दी। नियमित बैठक भत्ता दिए जाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मांग की इस पर बीडीओ ने जल्द ही इसे क्षेत्र पंचायत सदस्यों के खाते में भेजे जाने की बात कही। वहीं बैठक के दौरान और बैठक उपरांत कुछ बीडीसीयों में विभिन्न कार्यों को लेकर आक्रोश देखा गया और गहमा गहमी की स्थिति बना रहा! बैठक का बहिष्कार करने वालों में अध्यक्ष पीसी गुप्ता, नन्द किशोर, रामफल, नंदलाल, अशोक कुमार, सुरेश कुमार, शोभनाथ, चंद्रिका, विनोद, दिनेश सहित अन्य मौजूद रहें।