मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। जिला कारागार गुरमा में बुधवार को जिले के आला अधिकारियों द्वारा जिला कारागार का रुटीन के तहत त्रिमासिक निरीक्षण किया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, जिला जज रविंद्र विक्रम सिंह व सीजीएम आलोक यादव द्वारा सुबह 9बजे से 12बजे तक जिला कारागार का त्रिमासिक निरीक्षण करने पहुचे। जिले के आला अधिकारियों
द्वारा सर्वप्रथम महिला, पुरुषों के बैरिकों का निरीक्षण करने के साथ सभी महिला, पुरुष, बच्चों से भी रुबरु होते हुए उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। इसी के साथ भोजनालय, चिकित्सालय सभी कार्यालयों का भी निरीक्षण किया इसी क्रम में बैरिकों की साफ-सफाई, बागवानी, फुलवारी के साथ औषधीय जड़ी बूटियों वाले पेड़ पौधों का भी निरीक्षण किया। जिला कारागार परिसरों को लेकर ऑफिस कार्यालयों एवं अन्य सभी कार्यों को देखते हुए लगभग तीन घंटे तक संघन जांच अभियान करने के पश्चात बैरक वापस लौट गये। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, जिला जज रविंद्र विक्रम सिंह व सीजीएम आलोक यादव, जिला कारागार अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, जगदम्बा प्रसाद दुबे जेलर, शंशाक पटेल डिप्टी जेलर, गौरव कुमार, अखिलेश पाण्डेय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।