आकाशीय बिजली से दो घायल, एक युवक मौत!

रवि कुमार सिंह

(दुद्धी/सोनभद्र )। बुधवार की शाम 6 बजे आकाशीय बिजली से खाना बनाते समय विंढमगंज थाना क्षेत्र से सटे झारखंड बॉर्डर पर स्थित चैनपुर गांव का सिद्धनाथ पासवान उम्र लगभग 32 पुत्र जवाहीर पासवान जो अपने घर के पास लगे पेड़ के नीचे खड़ा था, कि तेज बारिश गड़गड़ाहट के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरीके से झुलस गया परिजनों ने घरेलू उपचार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज ले आये जहाँ से चिकित्सकों ने सीएचसी दुद्धी के लिए रेफर कर दिया,दुद्धी अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया!जब उसे अस्पताल लाया गया तो चिकित्सक प्रवीण कुमार ने उसे देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया, परिजनों ने शव का पीएम न करने की बात कहकर शव को अपने साथ घर ले गए!

वही विंढमगंज थाना के जोरूखाड की दो महिला संगीता देवी उम्र 38 वर्ष पत्नी रामप्यारी आकाशीय बिजली से कमर के पास झुलस गई, एवं दिव्या भारती उम्र 19 वर्ष पुत्री ओम प्रकाश भी सदमे में आ गई। जिन्हें निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर प्रवीण के द्वारा दोनों का इलाज जारी हैl

Translate »