ओमप्रकाश रावत
विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के ओझा पहाड़ी से होकर गुजरने वाली कोन- विंढमगंज रोड मार्ग पर आज सुबह सरिया लदी एक पिकअप सडक खराब व बड़े-बड़े गड्ढे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर जंगली रास्ते में रोड पर ही पलट गई। पिकअप ड्राइवर बाल बाल बच गया। पिकअप पलटने के कारण यातायात लगभग दो घंटे बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सरिया को मेन रोड से हटवाने के
बाद यातायात बहाल कराया। गौरतलब है कि विढमगंज – कोन सड़क मार्ग बीते लगभग 4 वर्षों पूर्व ही नवीनीकरण कराया गया था परंतु नवीनीकरण करने के दौरान ही जहां रोड एक तरफ से बन रहा था वहीं दूसरी तरफ से उखाड़ना शुरू हो गया था तथा सड़क कुछ इस कदर उखड़ कर गड्ढे में तब्दील हो गई है जिसका नतीजा है कि विढमगंज-कोन मार्ग की दूरी लगभग 22 किलोमीटर है उक्त मार्ग पर आवागमन करने वाली छोटी बड़ी गाड़ियों को हिचकोले खाते हुए लगभग 2 घंटे का समय लगता है। गढ्ढा के वजह से आए दिन दुर्घटना हो रहा है।