कई ग्रामीण नाली में गिरकर हो चुके अब तक चोटिल घायल
दुद्धी-सोनभद्र (रवि कुमार सिंह)। थाना क्षेत्र के मुर्गी बाजार के पास नाली जो रोड के किनारे बनाया गया है वह बुरी तरह से टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुका है क्योंकि उसमें लगे हुए रड और गड्ढे कोई बड़ी दुर्घटना की दावत दे रही है। मुर्गी बाजार के समीप टूरिस्ट एवं रोडवेज बस का स्टॉपेज है ठीक उसी के बगल मे जो रोड के किनारे बनी हुई चौड़ी नाली बनाई गई है वह नाली बुरी तरह से टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुका है।समाजसेवी ओपी यादव ने पत्रकार बंधु को बताया कि NH-39 रांची रीवा राष्ट्रीय मार्ग पटरी के किनारे लगभग ढाई
वर्ष पूर्व में ही नाली का नवनिर्माण किया हुआ जो कुछ ही दिनों बाद किसी गाड़ी के द्वारा या किसी कारण नाली कुछ ही दिनों बाद टूट चुका था और वह टूटी हुई नाली ना स्थानीय ग्राम प्रधान तथा शासन प्रशासन के लोग भी देखते हुए भी अंजान बने हुए हैं जो की यह आते-जाते नजरों के सामने दिखाई देता है फिर भी लोग अनजान बने हुए हैं जो कि कभी भी अदृश्य दुर्घटना को दावत दे रहा है। ओपी यादव ने बताया कि यह टूटी हुई नाली को आप अघोषित मौत के कुएं के नाम से भी जान सकते हैं इसमें ऊपर की ओर निकली हुई लोहे की सरिया किसी की भी जान ले सकती है यहां पर रोडवेज की बसों से लेकर प्राइवेट बसें भी रुकती हैं उतरने चढ़ने वाले पैसेंजर कभी भी धोखा खाकर नाली में गिर सकते हैं और उनका बड़ा जान माल का नुकसान हो सकता है ऐसे में मेरा सवाल यह बिल्कुल नहीं है यह किसने बनवाया, कैसा बनवाया और किसने तोड़ा लेकिन अब इसमें किसी का भी अगर दुर्घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा इसकी जिम्मेदारी कस्बे की ग्राम प्रधान की होगी या NHAI का होगा या गिरने और मरने वाले को जिम्मेदारी स्वयं उठानी पड़ेगी…..? इन बातों से शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को समाचार पत्रों के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया है कि इसे अगर समय रहते नहीं ठीक कराया गया तो आने वाले समय में कभी भी किसी के साथ बड़ा घटना दुर्घटना हो सकता है क्योंकि यह टूटी हुई नाली nh39 के ठीक बगल में है जो कि यहां पर प्राइवेट बसें एवं रोडवेज बसों का स्टॉपेज रहा करता है।