विभिन्न बिंदुओं पर ग्राम प्रधानों की बनी सहमति
दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। दुद्धी ब्लॉक के विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को ब्लॉक सभागार कक्ष में प्रधान संघ की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ब्लॉक से संबंधित दर्जनो समस्याओं पर चर्चा किया गया। जिसमें मनरेगा योजना, ग्राम सचिवालय से कार्यों का क्रियान्वयन, सचिवों की उपस्थिति, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास, ग्राम प्रधानों के मानदेय में वृद्धि, ग्राम पंचायत की निधि दोगुनी करने सहित अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर आम सहमति बनी। बैठक में तय विन्दुओं को जल्द मुख्यमंत्री जी को भेजने पर

सभी ने सहमति जतायी गई। वही 3 वर्षों से दुद्धी ब्लाक में विभिन्न पदों पर आसिन अधिकारी एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण को लेकर स्थानांतरण नीति 2024 लागू करते हुए स्थानांतरण करने की मांग किया है। भीषण गर्मी के दौरान दुद्धी ब्लाक परिसर में जनप्रतिनिधियों आम जनमानस हेतु स्वच्छ शीतल जल पीने की कोई व्यवस्था नहीं होने पर सभी ने नाराजगी जताई कहां की ब्लॉक परिसर में एक हैंडपंप आदम जमाने से लगा हुआ है, जो सिर्फ शोपीस बना हुआ है। हम सभी पानी पीने के लिए तरस जाते हैंl मजबूरन बाजार से बोतल खरीद कर अपनी प्यास को बुझाते हैं दुख व चिंता का विषय यह है, कि जो ग्रामीण (फरियादी) अपनी समस्या को ब्लॉक में लेकर आते होंगे, उनकी प्यास इस भीषण गर्मी में कैसे बुझाती होगी, जबकि प्रशासन के द्वारा गर्मी में लोगों को पाने की कीलत ना हो कई कंट्रोल नंबर व अधिकारियों की नियुक्ति पानी की समस्या समाधान हेतु बनाए गए हैं। इस दौरान रामप्रसाद यादव,प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुशवाहा, निरंजन जायसवाल, आनंद यादव, संजय यादव, गरीबा पाल,उदय पाल, मनोज कुमार, संजय कुमार, ख़ुशीहाल यादव संतोष पनिका सुरेंद्र सिंह गौड़, शरद पनिका, सुरेंद्र पासवान सहित अन्य ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal