अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया ईदुल अजहा का त्योहार

हजरत की कयादत में अदा की गई बकरीद की नमाज

दुद्धी-सोनभद्र (रवि कुमार सिंह)। कस्बे व आस-पास के ग्रामीण अंचलों में कुर्बानी का पर्व बकरीद ईद-उल-अजहा के रूप में सोमवार को कुर्बानी के जज्बे के साथ मनाई गई। नगर के मकतब जब्बरिया ईदगाह में सुबह साढ़े सात बजे कादरिया तालीमी ग्रुप के संस्थापक मौलाना हजरत नसीरूद्दीन साहब की इमामत में मुस्लिम बंधुओं ने अकीदत

और एहतराम के साथ नमाज अदा की। ईदगाह में जगह भर जाने के बाद अकीदतमंद लोग जामा मस्जिद की तरफ कूच कर गए। जामा मस्जिद में जमात को मौलाना नजीरुल कादरी ने अदा कराई। साढ़े छह बजे से ही रंग बिरंगी परिधानों में एक तरफ बच्चे उछलते-कूदते जहां ईदगाह की तरफ अपने घरों से कूच कर गए वहीं कुर्बानी करने वाले रोजेदार सहित अन्य अक़ीदतमंद लोग भी पूर्व निर्धारित

समय तक ईदगाह में मौजूद हो गए। ईदुल अजहा की नमाज अदा करने के बाद लोग-बाग एक-दूसरे के गले मिल मुबारकबाद पेश की, तत्पश्चात अधिकतर लोग रेलवे स्टेशन मोड़ स्थित कब्रिस्तान पर जाकर अपने मरहूमीन के कब्रों पर फातिहा पढ़ी। इसके बाद घर पर आकर बाकायदा पर्दे में परम्परागत तरीके से बकरों की कुर्बानी कारी उस्मान साहब, पेशईमाम हाफिज सईद अनवर व हाफिज तौहीद सहित अन्य ओलमा-ए-कराम से कराई। दुद्धी के अलावा दीघुल, निमियाडीह, बघाडू, टेढ़ा, महुली आदि स्थानों पर भी परंपरागत ढंग से बकराईद की नमाज मुस्लिम वर्ग के लोगों ने अदा की और अपने घरों में जाकर कुर्बानी की। कुर्बानी की शीरनी गरीबों में तकसीम करने के साथ अपने चिर-परिचितों के घर बाकायदा पोशीदा अंदाज में पहुंचाया। दोपहर से एक दूसरे के घर जाकर दावतों का दौर भी शुरू हो गया। नमाज के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सुरेश राय, पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल, प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह, बीडीओ राम विशाल चौरसिया, चैयरमैन प्रतिनिधि देवेश मोहन सहित भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे।

Translate »