ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से हुई सम्पन्न

गुरमा-सोनभद्र()। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा मारकुंडी सलखन इत्यादि जगहों पर ईद उल अजहा बकरीद का त्यौहार जगह जगह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ईदगाहों और मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुबह की नमाज अदा किया गया। सभी मुस्लिम भाईयो ने देश की

अमन चैन के लिए मालिक से दुआ मागी एक दुसरे से गले मिल कर ईद उल अजहा की मुबारक बाद दिया। जगह जगह मस्जिदों में गरीबों को खैरात के साथ अपने अपने घरो में कुर्बानी भी दी गई। इसी क्रम में गुरमा ईदगाह में सभी नमाजवियो को हाफीज ईशराइल ने नमाज अदा कराया, वही गुरमा मस्जिद में सभी नमाजियों को हाफिज अब्दुल हमीद ने नमाज अदा किया। वहीं सलखन तालाब स्थित ईदगाह में सभी नमाजियों को हाफिज गुलाब रब्बानी ने

नमाज अदा करवाया। इसी तरह ईद उल अजहा का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चोपन पुलिस एंव गुरमा पुलिस चौकी के जवान सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद दिखे। उक्त अवसर पर मुख्य रुप से हाजी एजाज अहमद, मंसूर खां, गुलाब नब्बी कुरेशी, इरशाद अहमद इरफान अली, लड्डू, फारुख खां, मुस्तफा, खुर्शीद अहमद , अब्दुल कलाम, इकबाल इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Translate »