क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व मे पुलिस बल ने ईदुल अजहा के मद्देनजर किया फ्लैग मार्च

कर्मा-सोनभद्र(रोहित त्रिपाठी)। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में आज जनपद में आगामी त्यौहार ईद उल अजहा बकरीद को सकुशल संपन्न कराये जाने एवं जनपद में चाक-चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय द्वारा थाना करमा क्षेत्रान्तर्गत पर्याप्त पुलिस बल के साथ एरिया डोमिनेशन किया गया। एरिया डोमिनेशन के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों,

बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। सीओ घोरावल राहुल पाण्डेय ने फ्लैग मार्च के दौरान पत्रकारों को बाईट देते हुए कहा कि आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद सोनभद्र पुलिस शांति,सौहार्द एवं कानून व्यवस्था

बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। और साथ ही साथ कुर्बानी के जो जानवर है बाउंड्री वॉल या पर्दे के अंदर जेबह/कुर्बानी की जाएगी जानवर के जो अवशेष पदार्थ को जमीन के अंदर दफन कर देना है उसके इधर उधर नहीं फेंकना है। साथ ही साथ प्रतिबंधित जानवरों की अगर कहीं से भी सुराग मिली के कटे हैं, ऐसे लोगों पर कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। फ्लैग मार्च पगिया रोड, डीलाही, बहेरा, खैराही, पांपी, पगिया, बारी महेवा आदि गांवों में किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी घोरावल सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद थे।

Translate »