दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने कचहरी गेट पर किया प्रदर्शन

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। शनिवार को दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में दोपहर करीब 1 बजे कचहरी गेट पर जिला की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।दुद्धी को जिला बनाओ की नारा बुलंद करते हुए जिला बनाओ संघर्ष समिति के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनपद सोनभद्र दुद्धी क्षेत्र से अत्यधिक दूरी पर स्थित है। यह पूरा क्षेत्र नक्सल प्रभावित, औद्योगिक बाहुल्य, आदिवासी बहुल्य है। इसको विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दुद्धी को जिला बनाया जाना जनहित में उचित होगा। बता दे की लंबे

समय से दुद्धी को जिला बनाने की मांग के परिपेक्ष्य में आंदोलन व धरना प्रदर्शन के माध्यम से पुरजोर ढंग से उठाई जा रही है। शासन और प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीर नजर नहीं आ रही है, प्रस्तावित जिला दुद्धी से कई छोटे जिले यूपी में बने है। कहा कि सरकार जिला नहीं बनाकर यहां के पिछड़े, दलित आदिवासियों के साथ अन्याय कर रहीं है, जो उचित नही है।इसी तरह कई वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें और दुद्धी को जिला बनाओ के लिए आगे की रणनीति तैयार की। इस मौके अमरावती देवी,राकेश श्रीवास्तव, अरुणोदय जौहरी,छोटेलाल अग्रहरी,सत्यनारायण यादव, विष्णुकांत तिवारी, रामजी पाण्डेय,राकेश तिवारी,रामेश्वर राव,संजय यादव,अभिनाथ यादव,लोकेश चंद,सत्यदेव,मनोज कुमार, चन्द्रमणि यादव, राकेश,श्रीचंद सहित काफी संख्या में जिला बनाओ से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Translate »