घर में भोजन बनाने के लिए लकड़ी लेने गई थी मृतिका
दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम कोंगा की एक 75 वर्षीय वृद्धा को जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधेड़ महिला के बाएं पैर में जहरीले सांप ने काट लिया था जिससे उसके पैर से काफी खून बहने लगा वृद्धा (महिला) अपने बिटिया के ससुराल ग्राम जपला थाना दुद्धि के घर पर साथ रह रही थी, कि बीती रात्रि भोजन पकाने के लिए घर के बगल में रखें जलावनी लकड़ी लेने गई थी, तभी जहरीले सांप ने काट लिया जिससे काफी खून बहने लगाl उस वक्त अधेड़ महिला को लगा कि कोई कांटा पैर मे लगा होगा, जब उसे काफी दर्द

होने लगा तो वृद्धा चीखने चिल्लाने लगी। आस-पास के ग्रामीण वृद्धा की चीख पुकार सुन घर पर पहुंच गए और देखा कि वृद्धा के पैर से काफी खून बह रहा है। ग्रामीणों ने डायल 108 एंबुलेंस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची डायल 108 एंबुलेंस ने रात्रि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धि मे लकर भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक के द्वारा कुछ देर तक इलाज किया गया,बाद में अधेड महिला ने दम तोड़ दिया। मृतिका के पुत्र देवकुमार ने जानकारी लेते हुए बताया कि लालमणि देवी उम्र लगभग 75 वर्ष पत्नी स्वर्गीय विश्वनाथ जो कोगा की रहने वाली है। कुछ दिनों से आकर रह रही थी, जिन्हे जहरीले सांप ने काट लिया था, जिससे उनकी अस्पताल मे मौत हो गई। अधेड़ महिला की मृत होने की जानकारी अस्पताल के मेमो से चिकित्सक द्वारा दी गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal