डीएम की स्वीकृति से सोनपंप नहर हुई चालू

नहर चालू करने की ग्रामीणों ने की थी मांग

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्रामीणों के अथक प्रयास से मुख्य सोन पम्प नहर एवं सभी माइनरों को 11 जून से चालू करने की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा मिली स्वीकृति से किसानों में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस भीषण गर्मी की तपन से सभी नदी, नाले,

ताल इत्यादि सुख गये थे, जिससे आम जनमानस समेत पशु पक्षी व जंगली जानवर पानी के लिए जगह-जगह भटक रहे थे। वहीं किसान भाई धान की नर्सरी डालने को लेकर काफी परेशान थे। उपरोक्त सभी समस्याओं को लेकर प्रधान एवं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर 11 जून से मुख्य सोन पम्प नहर चालू करने की मांग किए थे। इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता ओबरा प्रखंड जेई विशाल शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी की तरफ से स्वीकृत मिल गई है, तत्काल बिजली तकनीकी ठीक करके आज ही सोन पम्प नहर चालू करा दिया जाएगा।

Translate »