रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। प्रगति फाउंडेशन के तत्वावधान में दुद्धी में पहली बार अंतराष्ट्रीय रक्तक्रांति सम्मान समारोह का आयोजन 12 जून को होना प्रस्तावित हैं। प्रगति फाउंडेशन के संचालक विकास कुमार अग्रहरि ने बताया कि आदि बाहुल्य क्षेत्र में रक्तदान के महत्व एवं जागरूकता हेतु सोनभद्र जिले के दुद्धी तहसील मुख्यालय पर आगामी 12 जून को विशाल रक्तदान शिविर तथा रक्त क्रांति सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें सर्वाधिक रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से

सम्मानित किए जाने की योजना हैं। उन्होंने बताया कि दुद्धी क्षेत्र में रक्तदान के महत्व को विशेष प्रचार प्रसार हेतु इस आयोजन में दर्जनों देश के रक्तवीरों को आमंत्रित किया गया हैं। नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, सऊदी अरब, अलजीरिया सहित अन्य देशों से दो दर्जन से अधिक एवार्डी के आने की संभावना हैं तथा पुरे भारत से लगभग 125 रक्तदाताओं को सम्मानित करने की योजना हैं। इस मौके पर 12 जून को विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया हैं। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में रक्तदान के महत्व को समझाने को लेकर कार्यक्रम की शुरुआत रक्तदान जागरूकता रैली से होगी। प्रगति फाउंडेशन के विकास कुमार अग्रहरि ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal